सरगुजा। दरिमा थाना क्षेत्र स्थित घाघी जलप्रपात में बीते दिनों छात्र की डूबने से मौत हो गई। इस दौरन शव को 30 घंटे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही प्रशिक्षित गोताखोरों ने शव की खोजबीन शुरू कर दी थी।
दरअसल, शनिवार को मृतक छात्र अपने 8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने घाघी जलप्रपात गया था। वहीं जलप्रपात में अचानक उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबता चला गया। उसके 2 दोस्त बचाने पानी में उतरे तो वे भी डूबने लगे। यह देख अन्य दोस्तों ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाला पर मृतक को निकालने में असफल रहे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों (Resque Team) की मदद से उसकी तलाशी शुरू की गई। लेकिन, शव पत्थर में फंसे होने के कारण गोताखोर ढूंढ नहीं पाए। दूसरे दिन गोताखोरों ने छात्र की लाश बाहर निकाली। कुछ माह पूर्व ही कोरोना से उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी।