क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में महिला अधिकारी के साथ कथित भाजपा नेता ने की बदतमीजी, जानिए क्या है मामला

मुंगेली। जिले में महिला अधिकारी के साथ एक कथित भाजपा नेता के द्वारा बदतमीजी करने की घटना सामने आई है। नेता पर आरोप है कि एक तो उसने जमीन पर अवैध कब्जा किया है, जब अवैध कब्जा को हटाने से पहुंचे तो कथित भाजपा नेता ने सरकारी अमले की महिला अधिकारी से बदतमीजी भी की।

मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हल्का नंबर 23 के पटवारी गजाधर पैकरा ने कुछ महीने पहले लोरमी से ढोलगी मुख्य मार्ग से लगे वार्ड क्रमांक 14 राम्हेपुर में अवैध कब्जा कर मकान बनाए जाने की लिखित शिकायत की थी। शिकायत की जांच की गई, जांच में शिकायत सही पाई गई, लेकिन इसके बावजूद तहसीलदार लीलाधर ध्रुव द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।

हालांकि तहसीलदार ने पहले तो कोरोना को कारण बताया था, लेकिन अब तहसीलदार का कहना है कि मामला अदालत में लंबित होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी है। रहवासियों का कहना है कि जिस जमीन को सरकारी बताई जा रही है, उस पर से कब्जा नहीं हटाना तहसीलदार की भूमिका को संदिग्ध बनाता है।

इसके बाद वार्ड पार्षद सालिक बंजारे और वहां के नागरिकों ने इसकी शिकायत एसडीएम मेनका प्रधान से की। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सीएमओ सविना अनंत से तुरंत फोन पर बातचीत की और मौके का निरीक्षण करने कहा।

एसडीएम से निर्देश मिलते ही सीएमओ सविना मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के पहले मौके का मुआयना करने लगी। लेकिन, इस समय वहां पर अशोक जायसवाल नामक व्यक्ति भी मौजूद था, जिसे भाजपा नेता बताया जा रहा है। आरोप है, अशोक जायसवाल ने सीएमओ सविना अनंत से बदतमीजीपूर्वक कहा कि आपको बुलडोजर लाना है, ले आइए और तोड़ डालिए, लेकिन मैं यहां मकान का काम नहीं रोकूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button