राजधानी में आज सोना 520 रुपए हुआ महंगा, जाने आज का भाव
रायपुर। अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के शौक़ीन हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सर्राफा बाज़ार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 49,010 रुपए रहा है। रविवार की मुताबिक आज सोमवार को सोने का दाम 520 रुपए महंगा है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 62,930.0 रुपये रहा।
रविवार को रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,490.0 रुपये और चांदी का भाव 62,530.0 रुपये था। रायपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 44,926.0 रुपये रहा। ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है।
सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।