छत्तीसगढ़

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत सड़क निर्माण हेतु 47.39 लाख रुपये तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अंतर्गत 02 करोड़,13 लाख रुपये स्वीकृत

आरंग।आरंग विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के मांग पर क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत लगभग 47 लाख 38 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है,तथा 2 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है।

जिसमें ग्राम कोटरभाठा में नवीन ग्राम पंचायत एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 17.45 लाख रुपये , ग्राम कुहरा में पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला भवन पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 17.31 लाख रुपये, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन राखी, नवा रायपुर पहुंच मार्ग हेतु 12.63 लाख रुपये की स्वीकृति की मिली है। उसी प्रकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत ग्राम परसदा में जनगले तालाब गहरीकरण कार्य हेतु 9.99 लाख रुपये, ग्राम टेकारी में कोल्हान नाला में सफाई एवं गहरीकरण हेतु 9.90 लाख रुपये, ग्राम खोली में टाटीबंध ऑर्डर कोश नाली सफाई कार्य हेतु 5.31 लाख रुपये, ग्राम खोली में गयाराम के खेत से मन्नु रात्रे के खेत तक नहर नीचे नाली सफाई कार्य हेतु 5.31 लाख रुपये, बड़गांव में एसएचजी हेतु औषधि पौधा रोपन कार्य 2.73 लाख रुपये, बड़गांव में एसएचजी हेतु ओषधि पौधा रोपन कार्य हेतु 2.07लाख रुपये, घोरभट्ठी में नाला सफाई कार्य लक्ष्मण वर्मा के खेत से कोरासी खार तक हेतु 9.99 लाख रुपये, घोरभट्ठी में टार नाली निर्माण बड़े तालाब से नाला तक के लिए 1.35 लाख रुपये, घोरभट्ठी में टार नाली निर्माण नोहर के खेत से राजू के खेत तक के लिए 4.16 लाख रुपये, बरौदा में चारागाह के पास सार्वजनिक डबरी निर्माण कार्य हेतु 9.74 लाख रुपये, राखी में चारागाह के पास सामुदायिक डबरी गहरीकरण कार्य हेतु 9.73 लाख रुपये, परसदा (च) में गोठान तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 9.98लाख रुपये,गुखेरा में गणेश निषाद के खेत ससे मुक्तिधाम तक तार नाली निर्माण हेतु 2.32 लाख रुपये, गुखेरा में भैसासुर से नन्दलाल के बारी तक मिट्टी सड़क निर्माण के लिए 9.73 लाख रुपये , खमतराई में नवा तालाब से बांधा तालाब तक तार नाली निर्माण कार्य हेतु 2.72 लाख रुपये, संकरी जा. में महिला स्व.सहायता समूह हेतु क्लस्टर भवन निर्माण कार्य हेतु 2.28लाख रुपये, डीघारी में महिला स्व.सहायता समूह हेतु क्लस्टर भवन निर्माण हेतु 2.78लाख रुपये, रानीसागर में बड़े तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण हेतु 9.94 लाख रुपये, कोरासी में बूढ़ा तालाब गहरीकरण एवं पिंचिंग कार्य हेतु 19.99 लाख रुपये, सेजा में निजी डबरी रमेश/रामगोपाल निर्माण कार्य हेतु 2.97 लाख रुपये, निजी डबरी गिरीश/रामदयाल वर्मा निर्माण कार्य हेतु 2.97 लाख रुपये, निजी डबरी संतोष /रमेश कुमार निर्माण कार्य हेतु 2.97 लाख रुपये, निजी डबरी राजेश/गणेश राम निर्माण कार्य हेतु 2.97 रुपये, चोरभट्ठी में घोघिया तालाब गहरीकरण एवं पिंचिंग कार्य हेतु 19.99 लाख रुपये, देवरतिल्दा में नया तालाब के पास सार्वजनिक डबरी निर्माण कार्य हेतु 11.45लाख रुपये, भैंसमुंडी में चोरनी तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण 9.92 लाख रुपये, देवरी पंखटटीया तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 9.59 लाख रुपये, करमंदी में निजी डबरी दिलीप कोशले निर्माण कार्य हेतु 2.83लाख रुपये, गुमा में नाला सफ़ाई एवं गहरीकरण मुक्तिधाम से हेमलाल साहू के खेत तक के लिए 9.96 लाख रुपये,दरबा में टार नाली निर्माण कार्य हेतु 6.43 लाख रुपये की स्वीकृति की गई है।

उक्त विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने में पर ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सरपंचों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button