Breking News: अवैध प्लाटिंग मामले में FIR दर्ज के लिए CMO ने आरंग थाने में दिया आवेदन, जल्द बड़ी कार्यवाही की उम्मीद
आरंग। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कांग्रेस और बीजेपी के कड़े तेवर के बाद अब अधिकारी भी अवैध प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने अवैध प्लाटिंग करने वाले 19 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी आरंग को एक आवेदन प्रस्तुत कर दिया है।मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि अवैध प्लाटिंग में लिप्त लोगो द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से कॉलोनी विकास का मानचित्र अनुमोदन कराये बिना नगर पालिका परिषद आरंग सीमा अंतर्गत नियमों के विरूद्ध अविकसित भूमि पर अवैध रूप से अवासीय प्लाट का विक्रय किया जा रहा है। अवैध प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों को नगर पालिका परिषद आरंग के द्वारा व्यक्तिगत रूप से इस आशय का नोटिस 18 अक्टूबर को भेजा गया है, परन्तु किसी भी व्यक्ति के द्वारा जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया है। बल्कि इनके द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग कार्य को बिना किसी भय के और आगे बढ़ाया जा रहा है। जिससे शासन एवं निकाय को भारी आर्थिक क्षति हो रहा है।जिसके चलते 19 व्यक्तियो के खिलाफ FIR करने आवेदन आरंग थाना में प्रस्तुत किया गया है। थाना प्रभारी लेखधर दिवान ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ FIR हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस पर विवेचना की जारी है।