पूर्णाहुति से श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ समापन
आरंग। ब्राह्मण समाज एवम आरंग नगर वासी के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 05 दिसंबर 2021 से 09 दिसंबर 2021 तक पांच दिवसीय जनकल्याणार्थ श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का समापन पूर्णाहुति, कपिला तर्पण,यगान्त स्नान,एवम विशाल भंडारा के साथ हुआ,प्रतिदिन यज्ञ कार्य प्रातः 8:30 बजे वेदी पूजन से प्रारंभ होकर संध्या काल निर्धारित यज्ञ आहुति पूर्ण होने के पश्चात यज्ञ नारायण भगवान विष्णु एवम माता लक्ष्मी की आरती एवम भजन संध्या के साथ संपन्न होते रहा इसी कड़ी में यज्ञ के चतुर्थ दिवस श्री राम जानकी विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमे नगर सहित दूरदराज से आए हुए 23 ब्राह्मण बटुकों को जनेऊ धारण करा कर आचार्यद्वय द्वारा दीक्षा दी गई जिसमें पं.पुरूषोत्तम ( परशू) शर्मा,पं.नरेंद्र द्विवेदी, पं.ध्रुवनारायण शुक्ला,पवन कुमार शर्मा,मुकेश कुमार शर्मा,कमलनारायण शर्मा,तिलक शर्मा,योगेश तिवारी,राजेश कुमारशर्मा जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बटुकों का संस्कार कराया यज्ञ के पांचवे एवम अंतिम दिवस आचार्यो की अगुवाई में प्रमुख यजमानद्वय कल्याणी,सत्यवान शर्मा,निर्मला,जदुनंदन शुक्ला के साथ विभिन्न समाजो से आए यजमानो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी निर्धारित आहुति पूर्ण होने के उपरांत पूर्णाहुति कपिला तर्पण यगान्त स्नान एवम प्रसादी की रूप में विशाल भंडारा का आयोजन कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया आज के कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के सभी समाजो के नागरिक जनो का सैलाब उमड़ पड़ा|
कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर आयोजक समिति ब्राह्मण समाज की ओर से इस आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए नगर के सभी समाजो के प्रति साथ ही जिनका भी इस कार्य के प्रचार प्रसार आदि में सहयोग मिला उन सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी को कोटिश शुभकामना एवम बधाई प्रेषित की है तथा भविष्य में भी सहयोग एवम सद्भावना की कामना की है।