छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र आज से, सीएम के विभागों का होगा प्रश्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत कालीन सत्र सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा। सत्र की शुरुआत में ही सदन हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस दौरान खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे मूलचंद खंडेलवाल और अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक रहे मनुराम कच्छ को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पहले दिन प्रश्नकाल के अलावा ध्यानाकर्षण सूचनाओं के लिए समय तय हुआ है। इस दौरान रायपुर शहर में प्रदूषण को लेकर सवाल होंगे। वहीं गरियाबंद जिले में मिनी राइस मिल लगाने और कृषि यंत्रों की खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठने वाला है। प्रश्नकाल के दौरान पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाने हैं। इसमें ऊर्जा, खनिज, जन संपर्क जैसे विभाग शामिल हैं।