रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में उठाईगिरी का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाश ने केनरा बैंक से एक व्यक्ति के पैसों का बैग लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बैग में चार लाख रुपये था जिसे जमा करने के लिए व्यक्ति बैंक आया था। लेकिन इससे पहले उठाईगिरी का शिकार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार भारत कंस्ट्रक्शन अवंति विहार के मुंशी प्रभात नायक पैसे जमा करने बैंक आया हुआ था। इस दौरान मुंशी सोफे में बैग रख अपने नंबर का इंतजार कर रहा था। प्रभात नायक को जब पर्ची भरने बैंक कर्मचारी के काउंटर में बुलाया तो, इस बीच शातिर चोर मौका देख सोफे से बैग लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची मैनेजर और दूसरे स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात का एक CCTV फुटेज पुलिस को मिली है। इसमें एक युवक बैग लेकर बाहर जाता दिख रहा है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने की कोशिश में है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि उठाईगिरी की सूचना मिली है। बैंक में जाकर तस्दीक की जा रही है। कर्मचारी को शिकायत के लिए थाना बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।