नेशनल/इंटरनेशनल
खुशखबरी! अब प्रदेश के किसानों के खाते में 16 दिसंबर को आ सकती है 10वीं किस्त की राशि
नई दिल्ली। किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 10वीं किस्त की राशि 16 दिसंबर को मिल सकती है। बता दें कि अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त पहुंच चुकी है। वहीं अब सरकार ने 10वीं किस्त जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
पीएम सम्मान निधि की 10वीं किस्त को लेकर अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि 15 दिसंबर को किसानों के खातों में किस्त के पैसे आ जाएंगे, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि यह किस्त 16 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जारी कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने अभी तक 10वीं किस्त को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है।