
रायपुर। कैंसर पीड़ित, किडनी और लिवर ट्रान्सप्लांट मरीजों के उपचार मानवता की सेवा में तत्पर लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव संस्था द्वारा आयोजित देश के मशहूर गाजल गायक अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन 22 फरवरी 2025 को पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में किया जाएगा।
संस्था द्वारा कराए जा रहे भजन संध्या के ब्रोशर का विमोचन ऑटो एक्सपो के भव्य मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के करकमलों द्वारा, भूतपूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, संस्था के संरक्षक मनीष सिंघानिया,अनिल अग्रवाल, विपिन मीरानी इनके उपस्थिति में एवं राडा के अध्यक्ष तथा राडा परिवार के सभी गणमान्य सदस्यों के उपस्थिति में किया गया।
बता दें कि लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव संस्था जरूरत मंदों के मदद के लिए हमेशा आगे रही है। भजन संध्या से मिली सहयोग राशि कैंसर पीड़ित, किडनी और लिवर ट्रान्सप्लांट मरीजों को उपचार के लिए दी जाएगी। साथ ही 25 नेत्रहीन बालिकाओं के एक वर्ष की शिक्षा के लिए खर्च की जाएगी।