जनता की समस्या सुनने आरंग पहुँचे कलेक्टर को भाजपा ने कराया विभिन्न समस्याओं से अवगत
आरंग । भाजपा आरंग मंडल परिवार के प्रतिनिधि मंडल द्वारा रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को उनके आरंग तहसील निरिक्षण एवं जनदर्शन कार्यक्रम में आरंग नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं और मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिनमें प्रमुख रुप से 8 दिसंबर को रायपुर कलेक्टर को सौपे गये अवैध प्लाटिंग , भूमि आबंटन, पेयजल, अवैध उत्खनन, गौरव-पथ निर्माण मे अनियमितता, झलमला तालाब, सेमरिया तालाब सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में भुगतान-अनियमितता,एवं एन. एच.53 में पलौद मोड़ के दुर्घटना जन्य क्षेत्र के निराकरण, किसानों के पट्टा मे रकबा कटौती, आनलाईन पंजीयन, दीनदयाल कालोनी के पीछे लम्बे समय से जल रहे कचरे मे लगी आग से निकलने वाले विशाक्त धुंए से मुक्ति दिलाने, इंदिरा चौक मंडी परिसर में ट्रेजरी और व्यवसायिक काम्प्लेक्स को तोड़ने, आरंग रेल्वे स्टेशन मे एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज एवं आरक्षण केंद्र खोलने, मांडदेवल मंदिर परिसर के क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हो रहे भेदभाव को लेकर त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण के लिए भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं पार्षद दल द्वारा बिंदुश : विषयो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर प्रदेश नशामुक्ति अभियान प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे, भाजपा जिला रायपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री श्याम नारंग, वरिष्ठ भाजपा नेता,अपिव जिलाध्यक्ष राजेश साहू,के के भारद्वाज,ध्रुव कुमार मिर्धा,मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली,मंडल महामंत्री द्वय देवनाथ साहू, चम्मनलाल साहू, व्यापार प्रकोष्ठ जिला सह-संयोजक अशोक चंद्राकर, मंडल उपाध्यक्ष सूरज शर्मा,वरिष्ठ पार्षद सूरज लोधी, मंडल मंत्री नरेंद्र लोधी,मीडिया प्रभारी सनद साहू,मंडल मंत्री दिलीप जलक्षत्री, भाजयुमो जिला महामंत्री सुशील जलक्षत्री,पार्षद शंकर जलक्षत्री ,गणेश साहू , चंद्रशेखर साहू ,संदीप जैन,पकंज शुक्ला, बेदराम खुंटे,गोविंद साहू, अनिल सोनवानी,पचकौड़ राम वर्मा, अविनाश विक्की साहू,रितेश साहू,शेखर साहू, वेदप्रकाश देवांगन,ईश्वर साहू ,लीला ध्रुव, पद्मनी साहू,किरण ढीढी, बसंती चंद्राकर,आशा साहू,मनोज यादव, परस ध्रुव,राकेश सोनकर, ख़ूबचंद साहू, टेकचंद लोधी,रविशंकर चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, मनोज तम्बोली,चंद्रशेखर साहू,पुलस्त साहू,त्रिभुवन यादव, विरेंद्र कंडरा, कान्हा साहू,ललित चंद्राकर,मानू जलक्षत्री,थनेश्वर घृतलहरे, गूड्ड यादव एवं बड़ी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थे।