बस्तर। जिले में पिछले कुछ समय से चोरी का मामला बढ़ता ही जा रहा था। इस बीच बस्तर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। जानकारी अनुसार पुलिस टीम ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरों के पास से चोरी की गई क़रीब 16 बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों चोर जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बताया गया कि इनमें से एक को बाइक रिपेयरिंग का काम आता था। जो बाइक के लॉक को आसानी से तोड़ता था। जिसके बाद बाइक आसानी से चुरा कर रफू चक्कर हो जाते थे। चोरी की गई बाइक को ग्राहक की तलाश कर ओने-पोने दामों में बेचा करते थे। वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने परपा थाना इलाके से तीनों की गिरफ्तारी की है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में जिले के अलग-अलग थाना में बाइक चोरी की लगातार FIR दर्ज हो रही थी। ज्यादातर बाइक की चोरी पामेला, एरंडवाल, कोडेनार, बडे आरापुर, सालेपाल, राजूर, नयानार समेत आस-पास के अंदरूनी गांवों से हुई थी। बाइक मालिकों की FIR के बाद अफसरों ने सभी थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी होने की डिटेल मंगवाईं। जिनमें पिछले 3 से 4 महीने में दर्जनों FIR दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए एक्शन मोड़ में आई। वहीं बुधवार को मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि परपा इलाके में कुछ सन्दिग्ध लोगों को अलग-अलग बाइकों में यहां-वहां घूमते हुए देखा गया है।
सूचना मिलते ही संदेह के आधार पर देवदास कश्यप (30), लछिन्द कश्यप (35) और संपत नाग (27) को पकड़ा गया। इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस को चोरी की गई बाइक को जिन अलग-अलग जगहों पर रखे थे उन ठिकानों तक पहुंचाया। जहां से देवदास कश्यप के पास से लगभग 8 बाइक, लछिन्दर के पास से 6 और संपत के ठिकाने से कुल 2 बाइक बरामद की गई।