छतीसगढ़ सरकार के 3 वर्ष नवीन उपलब्धियों से भरा रहा : चन्दन कश्यप
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के 17 दिसंबर को 3 वर्ष पूरे हुए इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं नारायणपुर विधानसभा के विधायक चंदन कश्यप ने एक प्रेस जारी कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई संदेश प्रेषित किया। कश्यप ने कहा कि यह तीन वर्ष नवीन उपलब्धियों से भरा रहा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व मे नया इतिहास गढ़ रही है और गढ़बो नवाँ छत्तीसगढ़ के उद्देश्य को पूरा कर रहीं है।
प्रदेशवासियों के सहयोग से लगातार हमारा प्रदेश स्वच्छता के मामले मे पूरे देश मे अव्वल रहा जो हमारे बहुत ही गर्व की बात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदभार ग्रहण के केवल 2 घंटे पश्चात किसानो के 6100 करोड़ कर्ज माफी कर पूरे देश मे किसान हितैषी सरकार एवं किसान हितैषी मुख्यमंत्री होने का परिचय दिया। छत्तीसगढ़ सरकार इन तीन वर्षो मे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आयी और प्रदेश के किसान, मजदूर, व्यापारी, विद्यार्थी, युवा वर्ग एवं महिलाओं को न्याय दिलवाई। आगे विधायक ने कहा कि हमारी सरकार 2500 सौ रुपये समर्थन मूल्य मे धान खरीदने चली देश के पहली सरकार है, हमारी सरकार ने इन तीन वर्षो के मे लोहड़ीगुड़ा के आदिवासियों का जमीन वापस किया,तीजा-पोरा के अवसर पर स्व. सहायता समुह के12. 77 करोड़ का कर्जा माफ किया, छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण को ध्यान मे रखते हुए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ धन न्याय योजना लाकर वर्तमान मे 3726 गौठानो मे 2 रुपये प्रति किलो की दर से ग्रामीणों तथा गोबर संग्राहको से गोबर खरीदी की जा रहीं है साथ ही महिला सशक्तीकरण की अभिनव पहल दाई – दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आदि लाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहीं है। साथ ही तेंदुपत्ता का समर्थन मूल्य 4000 रुपये मानक बोरा कर तेंदु पत्ता संग्राहको का मान बढ़ाया है। मैं पुनः मा. मुख्यमंत्री, मंत्रीमंडल एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।