निषाद समाज के कवि एवं साहित्यकारों के साझा संकलन “केवट काव्य” का विमोचन
छत्तीसगढ़। केवट निषाद कवि एवं साहित्यकार परिवार के साझा संकलन “केवट काव्य” नाम के किताब का विमोचन राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के महिला समिति के द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में 19 दिसम्बर दिन रविवार को किया जायेगा इस किताब के बारे में जानकारी देते हुये निषाद समाज के कवि एवं साहित्यकार समिति के अध्यक्ष श्री बोधन राम निषाद जी एवं उपाध्यक्ष श्री दीपक निषाद जी ने बताया कि इस किताब में पुरे प्रदेश से वरिष्ठ एवं युवा निषाद कवि एवं साहित्यकारों की रचनाओं का प्रकाशन “केवट काव्य” नाम के इस किताब में किया गया है ।
जो कि पुरे छत्तीसगढ़ निषाद समाज में एक नवीन पहल है , इसके लिए समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने निषाद समाज के सभी कवि एवं साहित्यकारों को बधाइयाँ दी है । ये सभी जानकारी हमारे निषाद समाज के कवि एवं साहित्यकार परिवार के संस्थापक श्री मयारू मोहन कुमार निषाद जी , सचिव श्री राजेश कुमार निषाद जी एवं समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार निषाद जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ।