फरफौद में जरूरत मंदो को किया गया कंबल वितरण
आरंग। विकासखण्ड के बड़े गांव में से एक ग्राम-फरफौद के पुराना बस्ती जैतखम्भ चौक में सेवाभाव का अभियान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसमे गरीब, वृद्ध, बुजुर्ग लोगो को कंबल वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग थे।
ग्रामीण अंचल में लोगो का सेवा कर, जागरुक करने की अच्छी पहल है, कि गरीबो की आवश्यकता को देखते हुवे, बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया ।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि गरीब, मजदूर परिवार में कंबल वितरण कर,लोगो को संदेश दे रहे है, की हर परिदृश्य से जुड़े लोग व्यपारिक, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, को मदत के लिए आगे आना चाहिए ।
कंबल वितरण के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गोपाल धीवर प्रदेशाध्यक्ष-सरपंच संघ छत्तीसगढ़, गोविंद चंद्रकार-किसान नेता, पोषण साहू-सरपंच खमतराई, मनीराम आडिल-सरपंच-फरफौद, रामाधार चंद्रकार, राधे चंद्रकार,सम्पत लोधी ,उपसरपंच मोहन लाल साहू, पंच रामावतार साहू ,नंद कुमार लोधी, सविता सेन, सतरूपा चन्द्राकर ,नीला साहू, सकून धीवर ,मीना साहू, ममता धृतलहरे, संतोष चन्द्राकर, नेतराम चन्द्राकर, झाडू राम बंजारे ,लक्मन साहू, स्यामलाल, रतन धृतलहरे, समेत उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।