प्रदेश का पहला ओटीटी एप ‘मोर माटी’ को आज लांच करेंगे मुख्यमंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के लिए आज बेहद ही खास दिन है। आज दोपहर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के पहले ओटीटी एप को लांच करेंगे। इसके बाद घर बैठे एप्प के माध्यम से मोबाइल पर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म, गाना, छत्तीसगढ़ी वेब सिरीज़, बास्तरिया, सरगुझिया, नगपुरी, गोंडी, हल्बी, भाखा के गीत संगीत देख और सुन सकेंगे।
कुछ दिन पहले ही ओटीटी एप ‘मोर माटी’ के निदेशक साजिद खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया था कि राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ का पहला ओटीटी एप ‘मोर माटी’ का निर्माण किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति मे रचे बसे नाचा, गम्मत, पंडवानी, करमा, ददरिया, हल्बी, गोड़ी, सादरी गीत के साथ-साथ सभी छत्तीसगढ़ी फिल्में व वेबसीरीज तथा छत्तीसगढ़ी गाने देखने को मिलेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओटीटी एप ‘मोर माटी’ के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी थी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘मोर माटी’ के निदेशक के प्रयासों की सराहना की थी और कहा था इससे छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म को भी प्रोत्साहन मिलेगा।