इस जिले में बेमौसम बारिश से धान को बचाने सभी आवश्यक इंतज़ाम करने कलेक्टर के निर्देश
बलौदाबाजार | भारतीय मौसम विभाग द्वारा जिले में 27 दिसंबर से दो-तीन दिन के लिए वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने धान खरीदी केंद्रों एवं संग्रहण केंद्रों में बेमौसम बारिश से धान के बचाव का उपाय सुनिश्चित करने को कहा है । कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन केंद्र एवं संग्रहण केंद्र में धान के प्रत्येक स्टेक को ढकने के लिए पर्याप्त तारपोलिन की व्यवस्था किया जाए ।
धान की स्टैकिंग आवश्यक रूप से पर्याप्त डनेज़ के ऊपर ही किया जाए ।उन्होंने कहा की धान उपार्जन केंद्रों एवं संग्रहण केंद्रों में पानी की निकासी हेतु स्टेके के चारों ओर नाली का निर्माण कराया जाए,जिससे उपार्जन केंद्रों में पानी का जमाव ना हो सके । कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि जिले के सभी धान खरीदी प्रभारी एवं संग्रहण केंद्र प्रभारी की आवश्यक बैठक लेकर निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को को दौरा कर पानी से बचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।