छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने की स्कूल को ये जमीन दान, अब भू-माफिया गिद्ध की तरह नजर बनाए बैठे, 700 बच्चों ने खोला मोर्चा.. और कहा
रायपुर। राजधानी के संतोषी नगर इलाके में स्थित प्रयास विद्यालय के 700 बच्चे धरना पर बैठ गए हैं। जिस जमीन पर बच्चे धरने पर बैठे है, उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रयास विद्यालय को स्कूल बनाने के लिए दान दी थी। लेकिन अब इसमें भू-माफियाओं का कब्ज़ा हो गया है।
इसी कारण अब बच्चे अपने स्कूल की जमीन भू-माफियाओं से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने बताया कि समीर अख्तर और अब्दुल रहमानी नाम के भू-माफिया इस जमीन में कब्ज़ा कर रहे हैं। यह हमारे स्कूल की जमीन है। इसे हम किसी और को नहीं देंगे।
छात्र संगी साहू ने बताया कि जब तक जमीन कब्जाने वालों पर कार्यवाही और हमें जमीन वापिस नहीं मिल जाती हम यहीं बैठे रहेंगे। इस मामले में जब हमने टिकरापारा थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया।