लगातार विकास कार्यों की सौगात देने वाले डॉ डहरिया को धन्यवाद देने पहुंचे समोदा जोन के कार्यकर्ता
आरंग। छत्तीसगढ़ राज्य एक ऐसा राज्य बन चुका है जहा सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों पूरा छत्तीसगढ़ के हर एक व्यक्ति खुशहाल नजर आ रहा है जिससे आज किसान व्यपारी ,मजदूर , हर एक वर्ग सरकार के कार्यों से खुश है और लोगो की प्रतिक्रियाएं बता रही है की छत्तीसगढ़ ऐसा सरकार पहली बार आया है जो हर वर्ग के बारे में सोचते है l
विकास के इसी कड़ी में आरंग विधानसभा के विकास कार्य को देखकर लोग बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए मंत्री शिवकुमार डहरिया के कार्यों से प्रभावित है और गांव गांव के लोग कहते है कि नेता हो तो ऐसे जो कभी भी किसी भी कार्य के लिए तत्काल निर्णय करे जो आज सिर्फ और सिर्फ मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया द्वारा किया जा रहा है मंत्री द्वारा किया जा रहा है विकास कार्यों में हर एक गांव में करोड़ों रुपया की स्वीकृति प्रदान करना यह एक सराहनीय कार्य है जो कि 15 सालों से सत्ता में रहे बीजेपी की सरकार ने नहीं किसी की बात सुने ना ही किसी विकास कार्यों के बारे में सोच है किंतु भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देकर कार्य करती रही है आज विकास कार्यो के कारण पूरा आनंद विधानसभा गदगद है जिसके लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे जिसमें प्रमुख रुप से जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, नगर पंचायत समोदा के अध्यक्ष आजूराम वनसे ,सेक्टर प्रभारी एवं युवा कांग्रेस महासचिव पूनमचंद साहू, सेक्टर अध्यक्ष जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ,सेक्टर अध्यक्ष कुलदीप वर्मा ,सेक्टर प्रभारी रामकृत साहू ,न.प. नंदकुमार साहू ,नारायण कुर्रे ,शिवलाल साहू ,दिलहरन यादव ,पंचराम साहू, मनहरण साहू, बलराम साहू ,क्रिस साहू ,लक्ष्मीचंद चक्रधारी, पंचराम चक्रधारी ,दौलत निषाद ,तुलाराम निषाद, गोपाल साहूl*