रानीसागर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु घासीदास जी की 265 वी जयंती
आरंग। ग्राम रानीसागर में परमपूज्य बाबा गुरुघासी दास जयंती में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन साहू साथ में विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू, अध्यक्षता नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा , सरपंच श्रीमती वेदमती भीखम रात्रे, रामकृत साहू , मेघराज साहू राजू साहू ,सियाराम साहू शामिल हुये। उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम परम पूज्य गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किये, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जैतखाम में पालो चढ़ाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत प्रतिनिधि मोहन साहू द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जिन विभूतियों के कारण छत्तीसगढ़ की मिट्टी गौरवान्वित होती है उनमें से एक नाम परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का नाम शामिल है इन्होंने जाति धर्म के भेद को तोड़ते हुए मनखे मनखे एक समान का संदेश प्रसारित किया जो आज भी अत्यंत प्रासंगिक है जिन्होंने गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा की जन्म स्थल गिरौदपुरी में विश्व का सबसे ऊंचा जैतखाम बनाकर छत्तीसगढ़ की सरकार ने मिसाल कायम किया है साथ में सभी ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि सर्व समाज मिलकर बाबा जी का जयंती मनाया जाना चाहिए ताकि हमारे गांव रानीसगर एक सूत्र में बंध कर बाबाजी का जयंती मनाएं है करके एक मिसाल कायम होगा, सभी ग्राम वासियों को बाबा जी का जयंती का बधाई संदेश दिया गया साथ में उपस्थित क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने अपने उद्बोधन में नृत्य के माध्यम से नन्हे नन्हे कलाकारों द्वारा बाबा जी के संदेश को गांव-गांव तक जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे उन सभी का मनोबल बढ़ाते हुए बहुत-बहुत बधाई व आभार व्यक्त किया और सभी को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का जयंती का बधाई दिया गया इस शुभ अवसर पर पंचायत के उपसरपंच केशव राम साहू, तुलसी राम साहू,पुनाराम साहू,लालाराम साहू,लालाराम यादव,जितेंद्र साहू,लक्ष्मन साहू व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।