छत्तीसगढ़
प्रदेश में 2022-23 के आम बजट पर काम शुरू, नए साल में मंत्रियों से विभागवार प्रस्तावों पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम बजट 2022-23 के लिए काम शुरू हो गया है। इस बार पिछले बार की तुलना में बजट का दायरा ज्यादा होगा। कई विकास कार्यों को इस बजट में हरी झंडी मिलेगी। आम लोगों को जहां इस बजट से राहत मिलने की आस है तो वहीं शासकीय अधिकारी और कमर्चारियों को भी बजट से काफी उम्मीदें है।
बजट को लेकर बताया जा रहा है कि विभागाध्यक्ष और सचिवों से चर्चा के बाद बजट का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। नए साल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभागवार प्रस्तावों पर मंत्रियों के साथ रायशुमारी करेंगे। इसके बाद बजट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।