छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का कालीचरण महाराज पर बड़ा बयान,इतने ही साहसी हैं तो करें सरेंडर
रायपुर। महात्मा गांधी को गाली देने के मामले में केस दर्ज होने के बाद संत कालीचरण की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कांग्रेस की शिकायत के बाद भी संत कालीचरण अपने बयानों से पीछे नहीं हटे, बल्कि एक बार फिर गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। वहीं अब इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि इतने ही साहसी तो यहां आकर सरेंडर करें। सीएम ने आगे कहा कि कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता, वो लगातार गांधी को अपशब्द कह रहे हैं।
बता दें कि रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण ने एक नहीं बल्कि कई बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दी। वहीं हत्यारे गोड़से की मंच से जमकर तारीफ की। जिसके बाद कांग्रेस ने टीकारापारा थाना में केस दर्ज कराया है।
फिलहाल अभी तक संत की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की टीम रवाना – कालीचरण महराज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रवाना हो गई है। पुलिस की तीन टीम मध्यप्रदेश औऱ महाराष्ट्र रवाना हुई है। कालीचरण की आज कल गिरफ्तारी होने की संभावना है।