डॉ मोहित कुमार साहू को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एन आई टी रायपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई
रायपुर।आरंग के मोहित कुमार साहू को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी ) रायपुर ने ‘डेवलपमेंट एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ हाइब्रिड एलुमिनियम मैट्रिक्स कम्पोजिट फॉर एडवांस्ड ऍप्लिकेशन्स’ के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
डॉ मोहित ने एरोस्पेस, डिफेन्स और ऑटोमोबाइल एप्लीकेशन के लिए इंडस्ट्रियल अपशिष्ट (फ्लाई-ऐश) और बोरोन कार्बाइड को एलुमिनियम के साथ मिलाकर एक ऐसा मटेरियल तैयार किया है, जो उच्च मैकेनिकल स्ट्रेंथ, उच्च घर्षण प्रतिरोधक के साथ उच्च तापमान प्रतिरोधक भी है।
यह मटेरियल बहुत ही हल्का है जिसकी वजह से इस मटेरियल का इस्तेमाल एरोस्पेस, डिफेन्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चमत्कारी प्रभाव दिखाएगा। फ्लाई-ऐश इस्तेमाल होने की वजह से इस मटेरियल की कीमत भी बहुत कम है। इस खास मटेरियल को बनाने के लिए डॉ मोहित ने कंप्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स सिमुलेशन, कास्टिंग एक्सपेरिमेंटेशन, मैथमेटिकल मॉडलिंग, ऑप्टिमाइजेशन, एवं मैकेनिकल – घर्षण टेस्टिंग का प्रयोग किया है। इन्होने जर्मनी, अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड, और सऊदी अरब जैसे देशो से प्रकाशित हाई इंपैक्ट फैक्टर वाले अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में अब तक नौ शोध पत्र और बुक चैप्टर्स प्रकाशित कर चुके है।
डॉ मोहित ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्राध्यापक डॉ राज कुमार साहू के मार्गदर्शन में अपना शोधकार्य पूर्ण किया। डॉ मोहित ग्राम चपरीद (आरंग ) निवासी श्री राम खिलावन साहू के सुपुत्र है। गृहग्राम में स्कूल शिक्षा पूरी करने के पश्चात इंजीनियरिंग की पढाई के लिए उनका चयन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ। फिर गेट परीक्षा के द्वारा उनका चयन एम टेक के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एन आई टी ) तिरुचिरप्पली, तमिलनाडु में हुआ था।