प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों का मिडलाइन आकलन 29 दिसम्बर से होगा शुरू
रायपुर। प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों का मिडलाइन आकलन 29 दिसम्बर से शुरू होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने हिन्दी माध्यम स्कूलों के साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए भी समय-सारणी और दिशा-निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों का मिडलाइन आकलन 29 दिसम्बर से एक जनवरी तक सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगा। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों का आकलन 29 दिसम्बर से 4 जनवरी पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
आकलन के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर जिलों को भेज दी गई है। आकलन 40 अंकों का होगा, इसमें 30 अंक प्रश्न पत्र एवं 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। कक्षावार, विषयवार प्रायोजना कार्य में कुल तीन प्रश्न पत्र होंगे, जिसमें से कोई दो पर कार्य करना अनिवार्य होगा। प्रायोजना कार्य में प्रत्येक प्रश्न पर पांच-पांच अंक निर्धारित है। प्रायोजना कार्य लर्निंग आउटकम्स पर आधारित है। बच्चों को प्रयोजना कार्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। प्रायोजना कार्य समय में, जोड़ों में या व्यक्तिगत रूप से किया जा सकता है। शिक्षक, कक्षा, विद्यालय के बाहर के प्रोजेक्ट कार्य अपने मार्गदर्शन में कराएंगे और सुरक्षा के उचित उपाय सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक बच्चों द्वारा किए गए प्रायोजना कार्य का दस्तावेज सुरक्षित रखेंगे।