बड़ी खबर : निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख भड़के खाद्य मंत्री दिये कार्यवाही के निर्देश
आरंग। बेमौसम भारी बारिश ने किसानों का हाल बेहाल कर दिया है वही धान खरीदी केंद्रों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने आज भारी बारिश के बीच धान खरीदी केंद्रों का निरिक्षण करने मंदिर हसौद, गोढ़ी, नारा जरौद तथा आरंग के धान खरीदी केंद्र पहुचे।नारा जरौद और मंदिर हसौद में धान को पूरी तरह केप कव्हर नही किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियो को कड़े दिशा निर्देश दिए।मंदिर हसौद धान खरीदी केंद्र पर प्रभारी के अनुपस्थिति पर भड़के मंत्री ने कड़े कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर को दिया है।
आरंग तथा गोढ़ी के व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी अतुल विश्वकर्मा, तहसीलदार गोविन्द सिन्हा तथा सहकारी समिति के कर्मचारी गण उपस्थित थे।