कोरासी, परसवानी में गुरू घासीदास जयंती में सम्मिलित हुए केबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया
आरंग। छत्तीसगढ़ सहित भारत के विभिन्न राज्यों में सतनामी समाज के द्वारा दिसम्बर माह में बाबा गुरू घासीदास की जयंती को गुरू पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस कड़ी में आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोरासी व परसवानी में समाज के द्वारा भी जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के नगरीय प्रशासन,विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुवे।
उन्होंने जैतखाम में पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया तथा समाज को बाबा गुरू घासीदास के बताये हुवे सत्य, अहिंसा व सतकर्म के मार्ग मेें चलकर प्रदेश व देश तथा समाज की सेवा करने का संदेश भी दिया। समाज के द्वारा मांग करने पर ग्राम कोरासी में सतनामी समाज सामुदायिक भवन में आहता निर्माण हेतु 5 लाख एवं किचन शेड निर्माण हेतु 2 लाख रूपये की घोषणा किये तथा गांव के क्रिकेट टीम के लिये सामान खरीदने हेतु 15 हजार रूपये का स्वेच्छानुदान भी स्वीकृति किये। उसी प्रकार ग्राम परसवानी(धोबभट्ठी)के जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंत्री जी ने बाबा जी के श्रीचरणों में माथा टेककर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिये आर्षीवाद मांगा तथा समाज को संबोधित भी किया।
साथ ही ग्रामीणों की मांग पर परसवानी स्कूल में अतिरिक्त निर्माण हेतु 4 लाख 71 हजार रूपये की घोषणा किये तथा पंथी पार्टी हेतु 15-15 हजार रूपये का स्वेच्दानुदान भी स्वीकृत किये हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, कोमल सिहं साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य रायपुर, आजूराम वंशे अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, नंदू साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, मोहन साहू जिला पंचयात सदस्य प्रतिनिधि, हेतलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, बबलू भाटिया महामंत्री धरसींवा, बबिता किशोर बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत कोरासी, खिलेश चेलक पूर्व सरपंच, संतराम देवांगन उपसंरपच कोरासी, संतराम बर्मन सरपंच धोबभट्ठी, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।