छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश ने कलेक्टरों को दिए निर्देश, बेमौसम बारिश से फसलों और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से लगातार बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के कई स्थानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे राज्य में ठण्ड का तापमान बढ़ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने वर्षा और ओला वृष्टि से धान संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कव्हर लगाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है।