राष्ट्रीय मजदूर संघ के खरसिया ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चन्द्रा के पहल से मजदूरों की मांग हुयी पूरी
खरसिया। Jsw के पैलेट प्लांट के ठेकेदार PTCL के सभी 120 वर्करोद्वारा मंगलवार को jsw मेन गेट के सामने अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किये।
उल्लेखनीय हैं कि jsw कॉन्ट्रेक्टटर PTCL जिसका काम jsw में वर्ष 2018 को चालू हुआ था और 31दिसम्बर 2021 को बंद हो रहा है।जिसकी सूचना मजदूरों को नये कॉन्ट्रेक्टर आने के बाद पता चला, जिसके कारण वे लोग नाराज हो गये ।
क्योंकि उन्हें बिना पूर्व कोई सूचना के सुपरवाइजर के द्वारा निर्धारित समय पर दूसरे कॉन्ट्रेक्टर के पास बायोडाटा डालने के लिए मजबूर किया जा रहा था जिसका वर्करो ने जमकर विरोध किया ।
क्योंकि मजदूरों कहना ये है कि अभी तक उनका PTCL से हिसाब पूरा नही हुआ है और बोनस EL, PL, CL ग्रेच्युटी भी नहीं मिला है, इसके साथ साथ JSW HR एडमिन भी इनके बातों को अनदेखा कर रहे थे तभी खरसिया ब्लॉक के राष्ट्रीय मजदूर संघ इंटक के
ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चन्द्रा और महामंत्री, दीनदयाल पटेल Jsw मेन गेट के सामने धरने पर वर्करों से पूछने पर सही मुद्दा पता चला, जिस पर jsw से चर्चा कर उनकी सभी मांगे पूरी करवा दी गयी।