बलोदा बाजार। जिले में महिला संबंधी अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 385/21 धारा 363, 366क, 376 भादवि 6 पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी – सुरेश चंद्राकर पिता देवनारायण उम्र 21 साल निवासी शीतला मंदिरा के पास पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली कोतवाली बलौदाबाजार
प्रार्थीया ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गयी है की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था । दिनांक 03.01.2022 को पीड़िता को आरोपी सुरेश चंद्राकर के कब्जे से बरामद किया गया ।
पीड़िता ने अपने कथन में बताया कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक संबंध बनाया जिससे प्रकरण में 366क, 376 भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया । आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में पेश कर जेल भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धनेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक टेकराम साहू एवं प्रआर संघर्ष तिवारी का विशेष योगदान रहा ।