78 लाख 40 लाख की मंजूरी दिलाने पर संसदीय सचिव का किया अभिनंदन रमन टोला के साथ ही महर्षि विद्या मंदिर तक होगा सीसी रोड के साथ नाली निर्माण
महासमुंद। ग्राम पंचायत मचेवा में 78 लाख 40 हजार की लागत से सीसी रोड सह नाली निर्माण की सौगात दिलाने वाले पर नागरिकों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन किया। इस दौरान नागरिकों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार भी व्यक्त किया।
आज गुरूवार को मचेवा क्षेत्र के नागरिक संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मचेवा में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिए 78 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति दिलाने पर संसदीय सचिव का आभार जताते हुए उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य किशन देवांगन ने बताया कि स्वीकृत राशि से मचेवा चौक से महर्षि विद्या मंदिर तक 330 मीटर तक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शिव मंदिर रमन टोला तक साढ़े चार सौ मीटर व शिव मंदिर से शेष नारायण साहू घर तक सीसी रोड के साथ ही नाली निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए वे स्वयं तथा परमानंद साहू लगातार संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराते रहे। जिसे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गंभीरता से लिया। बाद इसके सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 78 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति मिल सकी।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। शहर के साथ-साथ गांवों में प्राथकिता के साथ विकास कराए जा रहे हैं। जनता के विश्वास की बदौलत वे सेवा कर पा रहे हैं। आज संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य नीलेश तिवारी, सविता साहू, अशोक ध्रुव, राजू ठाकुर, नारेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।
सेन समाज के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
आज गुरूवार को सेन समाज सिरपुर परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने सामाजिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा करने के साथ ही आगामी दिनों में होने वाली सामाजिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रित किया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उनका आमंत्रण स्व