रायपुर के महापौर ने कहा-कोरोना में भी हम अवसर तलाशने में पीछे नहीं रहे, विकास की झड़ी लगा दी
रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि कोरोना के दौर में भी हम अवसर तलाशने में पीछे नहीं रहे और खूब विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण, स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोतवाली थाना का जीर्णोद्धार एवं वहां रोड चौड़ीकरण, कलेक्ट्रेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग, ऑक्सीजोन के पास स्मार्ट रोड का निर्माण इस बात का उदाहरण हैं। अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर महापौर आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि 2020 में महापौर का दायित्व संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद कोरोना आ गया। कोरोना काल में भी विकास की दौड़ में हम पीछे नहीं रहे। ऐतिहासिक गोल बाजार का कायाकल्प करने की दिशा में हम आगे बढ़ चुके हैं। वहां के लिए दावा आपत्ति जारी हो चुकी है। जवाहर बाजार का कायाकल्प हो चुका है। पंडरी में महालक्ष्मी मार्केट के पास 400 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। काफी माथापच्ची और उठापटक के बाद हम अंतरराज्यीय बस स्टैंड चालू करवाने में सफल रहे। रायपुर शहर को राजधानी के रूप में विकसित करने जयस्तंभ चौक, राजीव गांधी चौक, पंडित विद्याचरण शुक्ल चौक कालीबाड़ी के पास तिराहा, पीड्ब्लूडी चौक, कबीर चौक देवेन्द्र नगर तिराहा गुरुजी चौक का सौंदर्यीकरण किया।
महापौर ने कहा कि रायपुर के प्रमुख क़रीब 85 किलोमीटर लंबे मार्गों की सफाई रात 10 बजे से सुबह 6 बजे की अवधि में की जा रही है। महिलाओं के लिए रायपुर शहर में चार पिंक टॉयलेट का निर्माण किया गया है। राजधानी के प्रमुख केन्द्र शास्त्री बाजार में पिंक टॉयलेट का लोकार्पण राज्यपाल व्दारा 30 जनवरी 2021 को किया गया। इसके अलावा खालसा स्कूल के सामने ऑक्सीजोन से लगकर, पंडरी कपड़ा मार्केट एवं महालक्ष्मी मार्केट में भी ब्लू एवं पिंक टॉयलेट का निर्माण हो रहा है। शहर के तालाबों के संरक्षण, संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में काम हो रहा है। तेलीबांधा, नरैया, कटोरा तालाब, खो खो तालाब, बंधवा तालाब एवं प्रहलदवा तालाबों का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है।
महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम के मुख्यालय भवन का उद्घाटन 25 जुलाई 2011 को हुआ था। तब से इसे व्हाइट हाउस के नाम से जाना जा रहा था। इसका नामकरण इस कार्यकाल में सर्वसम्मति से महात्मा गांधी सदन किया गया है। 2 अक्टूबर 2021 को निगम मुख्यालय में गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रति दिवस 10.30 से 11 बजे तक “रघुपति राघव राजा राम” की धुन भवन के प्रत्येक तल में बजती है।
प्रारंभ में वरिष्ठ पार्षद एवं मेयर इन कौंसिल के सदस्य श्री कुमार मेनन ने भी नगर निगम की पिछले दो साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।