छत्तीसगढ़
प्रदेश में पीएचक्यू कर्मचारियों में दहशत, 50 फीसदी की उपस्तिथि में दफ्तरों के संचालन की कर रहे मांग…
रायपुर। महानदी भवन, इंद्रावती भवन और पीएचक्यू में कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से कर्मचारी अधिकारियों में दहशत का माहौल है। यही वजह है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सभी सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि मंत्रालय , एचओडी भवन और पीएचक्यू मिलाकर हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी बसों से आते हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि हालात को देखते हुए मुख्य सचिव इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द ही कोई फैसला लेंगे।