36 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत से बनेगा नगर पंचायत मंदिर हसौद से चंदखुरी तक राम वन गमन पर्यटन परिपथ सड़क
आरंग। भगवान श्री राम चंद्र जी के वनवास का काफी समय छग में बीता हैं, लगभग 10 साल उस दौरान वे जहां जहां गये उस स्थान की गरिमा व ऐतिहासिकता को बनाए रखने तथा लोगों के वहां तक पहुंचने हेतु केबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को माता कौशिल्या की भूमि चंदखुरी में आरंग विधानसभा के अंतर्गत मंदिर हसौद चौक से चंदखुरी मार्ग तक (राम वन गमन पर्यटन परिपथ) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ भूमिपूजन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के द्वारा किया गया । सड़क कार्य की लागत 36 करोड़ 24 लाख रूपए है तथा यह सड़क का कार्य 10.40 किलोमीटर का है।
प्रभु श्रीराम चंद्र जी की माता कौशल्या माता के मंदिर पहुच मार्ग के बन जाने से पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी व वाहनों के आवाजाही में हो रही दिक्कत खत्म हो जाएगी एवम क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।
उल्लेखनीय हैं कि पूरे क्षेत्र में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया द्वारा विकास की अविरल धारा बहाते हुए सड़क पुल पुलिया सहित जनसुविधा के सभी जरूरी कार्य कराये जा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने पूरे क्षेत्र वाशियो की ओर से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को एवं नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का सादर आभार व साधुवाद देते हुए कहा कि आपके जैसा कुशलनेतृत्वकर्ता पाकर हम सब गौरवान्वित है!