आरंग । ग्राम मुनगेसर का एक शराब कोचिया 23 वर्षीय अमृत वर्मा आज रविवार को 29 पौव्वा शराब के साथ रास्ते में व कठिया का शराब कोचिया 40 वर्षीय मनहरण कुर्रे बीते गुरुवार को ग्राम कठिया में आयोजित होने वाले गुरु घासीदास जयंती के ठीक एक दिन पहले ग्राम कठिया के चौक में शराब बेचते 30 पौव्वा के साथ मदिरहसौद थाना अमला के हत्थे चढ़ गये । मनहरण को अदालत में पेश किये जाने पर जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है वहीं अमृत को कल सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
मुनगेसर का शराब कोचिया शराब के साथ नवागांव पुलिया के पास अपने किसी साथी के इन्तजार में अपरान्ह बाद खड़ा था तभी थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के निर्देश पर निकले प्रधान आरक्षक शांतनु कुमार बंजारे व राकेश यादव ने उसे धर दबोचा ।
इधर बीते बुधवार की रात करीबन 8 बजे ग्राम कठिया के चौक मे मनहरण को शराब बेचते पेट्रोलिंग पर निकले प्रधान आरक्षक शांतनु बंजारे , प्यारेलाल पटेल व देवप्रकाश माधुरी की टीम ने 30 पौव्वा शराब के साथ दबोचा था जिसे दूसरे दिन न्यायालय में पेश करने पर अदालती आदेश के तहत न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम कठिया में अघोषित भट्ठी चलने की वजह से आसपास के ग्रामों का वातावरण खराब होने व कोचियों के बीच शराब बेचने की प्रतिस्पर्धा के चलते चौक से सभ्य नागरिकों , महिलाओं व नौनिहालों का गुजर पाना भी मुश्किल होने की शिकायत किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने ठीक एक दिन पहले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा से की थी व कठिया में सतत् दबिश दे अवैध शराब बिक्री बंद कराने का आग्रह किया था ।