दिव्यांगों को चलने फिरने की दिक्कतो को देखते हुवे, जनपद अध्यक्ष नें किया ट्राईसाईकिल वितरण
आरंग। ग्रामीण अंचल में दिव्यांगों के प्रति स्थानीय जनसेवा के रूप में समाज सेवा करते हुए स्थानीय जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने आरंग विकासखंड के गांव में से एक ग्राम कोरासी और बाना के दिव्यांगों को चलने फिरने में कॉफी दिक्कतो को देखते हुए, 3 लोगों को ट्राईसाईकिल वितरण किया गया, साथ बुजुर्गों को साल श्री फल से भी सम्मानित किया गया, जिसमे चैतराम कुर्रे वरिष्ट नागरिक थे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि दिव्यांगों के बेहतर जिन्दगी की शुरुवात हो, रोजगार के अवसर मिल सके, अपने रोजीरोटी गुजर-बसर हो सके, छोटे व्यवसाय जैसे डबलरोटी बेच सके, बच्चों के लिए चिल्लर समान बिस्कुट, चॉकलेट, बेचकर जीवकोपार्जन कर सके, और अपने परिवार का परवरिश कर सके, कही बाहर आना-जाने में दिक्कत न हो, साथ ही दिव्यांगों को चलने फिरने कॉफी दिक्कतो को देखते हुवे, ट्राईसाईकिल वितरण किया गया।
क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुवा है, जब से देवांगन जनपद पंचायत बने है, कुछ न कुछ समाज सेवा में लगे ही रहते है, महिलाओ के सम्मान, मितानिनों का सम्मान, बुजर्गो साल सम्मान, गरीबो कंबल वितरण सम्मान, प्रतिभाशाली बच्चो को सम्मानित, ऐसे अनेक जनहित के कार्य क्षेत्र में करते रहते है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि-किशोर बंजारे, पूर्व सरपंच-खिलेश चेलक, उपसरपंच-संतराम देवांगन, जितेंद्र वर्मा, पुनीत देवांगन, नारायण देवांगन, छगन डहरिया, कृतराम देवांगन, चैतराम कुर्रे, नंदू साहू, दोमन देवांगन, प्रमोद साहू, शंकर देवांगन, रामकुमार देवांगन, घनश्याम साहू, सोमनाथ पटेल, नरेन्द्र देवांगन, महेन्द मार्कण्डेय, राजू साहू, हेमलाल धीवर, ठाकुराम साहू, सिद्धि कुर्रे, कुशल पटेल, आदिलोग उपस्थित थे।