मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर 40 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की मिली स्वीकृति
आरंग। कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र आरंग के विभिन्न ग्रामों में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अंतर्गत लाखों रुपये के विकास कार्य स्वीकृत हुवे हैं, जिसमें प्रमुख रूप ग्राम रसौटा में जैतखाम चौक सतनामी पारा में चबुतरा निर्माण हेतु 50 हजार रुपये, बेनीडीह के बजरंग चौक में सीसी रोड निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, जुगेशर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख 50 हजार रुपये, कठिया में सतनाम चौक के पास सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये,ख़ौली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, जरौद (क) में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, सिवनी में तुलाराम रात्रे के घर से बैसाखू धीवर के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, कुकरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृति किये गये हैं।
उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, जोन अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, शिव साहू , रामचंद्र वर्मा, भगवती धुरंधर, राही मन्नु साहू, बलदाऊ चंद्राकर, शोभित साहू, देवशरण साहू, जिला पंचायत सदस्य अनिता थानसिंग साहू, केशरी मोहन साहू, दुर्गा रॉय, माखन कुर्रे, प्रमिला निषाद सरपंच रसौटा, पद्मनी निषदा सरपंच बेनीडीह, रूपेंद्र वर्मा सरपंच कठिया, चमेली चंद्राकर सरपंच ख़ौली, लीला कोसरिया सरपंच कलई, टिकेश्वरी साहू सरपंच कुकरा, पुरुषोत्तम धीवर सरपंच सिवनी, मेमबाई देवांगन सरपंच जुगेशर ने हर्ष व्यक्त किया है तथा आरंग क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।