छत्तीसगढ़

रायपुर में पुलिस परिवारों ने किया चक्काजाम, आंदोलनकारियों के नेता समेत 10 लोग गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस बल में एक बार फिर पुलिस परिवार आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। वेतन और प्रमोशन की मांग को लेकर सोमवार को सहायक आरक्षकों के परिजनों ने भाठागांव बस टर्मिनल पहुंचकर दिनभर प्रदर्श करने के साथ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे उज्जवल दीवान को पुलिस हिरासत में लेने का कड़ा विरोध भी किया। उसे रिहा कराने को लेकर सैकड़ों पुलिस परिवारों की महिलाएं भाठागांव से पैदल ही आमानाका थाने का घेराव करने निकलीं।

 

वहीं मौसम में हुए परिवर्तन और बारिश के बावजूद पानी में भीगते हुए महिलाएं थाना परिसर पहुंचीं और जमकर हंगामा किया। यही नहीं, पुलिस परिवारों ने भाठागांव में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सड़क पर बैठकर महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। करीब घंटेभर बाद महिलाएं हाईवे से हटीं। वहीं अब रायपुर में पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर आंदोलन करने की सुगबुगाहट होने लगी है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर जिला पुलिस बल में करीब 3500 पुलिस जवान हैं। इनमें 2900 आरक्षक व प्रधान आरक्षक, 550 एएसआई-एसआई और टीआई तथा 50 से अधिक अफसर हैं। इनमें 1600 से 1700 पुलिसकर्मियों की थाने में तैनाती है। वहीं 1800 से 1900 पुलिसकर्मियों को वीआईपी सुरक्षा, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, पुलिस मुख्यालय, पुलिस दफ्तर और ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात किया गया है। अगर इनमें से बल की कटौती कर थानों में तैनात कर दिया जाए तो आसानी से जवानों को साप्ताहिक अवकाश मिल सकता है।

पुलिस परिवारों की अगुवाई करने वाले उज्जवल दीवान को आमानाका थाने में रखने की भनक लगी, जिसके बाद सैकड़ों महिलाएं आमानाका थाना घेरने निकल पड़ीं। पैदल ही भाठागांव से नेशनल हाईवे के रास्ते निकलीं। सड़क के दोनों तरफ उनके साथ पुलिस बल भी पैदल निकल पड़ा। करीब घंटेभर बाद सभी महिलाएं थाने पहुंचीं और उज्जवल को रिहा करने नारेबाजी की। पुलिस अफसरों ने महिलाओं को समझाइश देकर शांत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button