बेमेतरा। आदिम जाति कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा ग्राम गर्रा विकासखण्ड साजा जिला बेमेतरा में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत ग्रामवासियों को निःशुल्क कोरोना जांच, बी.पी. एवं शुगर जॉच तथा सामान्य स्वास्थ्य जांच किया गया।
विभाग की ओर से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला गर्रा हेतु स्कूल के शिक्षको को संयुक्त रूप से एसपीओटू मशीन एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर किट प्रदाय किया गया, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति में स्कूली बच्चों के शरीर का तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल की जॉच की जा सकें तथा मितानीनों हेतु सचिव को ग्लूकोमीटर स्ट्रिप, ग्लूकोमीटर एवं ब्लड प्रेशर मानीटरिंग मशीन तथा स्कूल के छात्र-छात्राओ, ग्रामवासियों को मास्क एवं ग्लूकोस और ओ.आर.एस.पैकेट प्रदाय किया गया।