छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले में मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा बच्चों को मध्यान भोजन, परोसा जा रहा है पानी सा दाल और बाजार का अचार
कवर्धा। बच्चों के मध्यान भोजन में काटामारी का मामला सामने आया है। दरअसल पानी जैसा दाल और बाजार से खरीदा हुआ अचार के साथ बच्चों को मध्यान भोजन दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा विकासखंड के ग्राम जरती के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान भोजन में मीनू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है। बिना सब्जी के ही खाना दिया जा रहा है। जबकि मीनू के हिसाब से प्रतिदिन सब्जी देना है।
लेकिन बच्चों के भोजन में काटा मारी की जा रही है। इसके कारण बच्चों को पोष्टिक आहर नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जरती के 70 से अधिक बच्चों को आये दिन इसी प्रकार खाना खाना पड़ता है। स्कूल के शिक्षक के अनुसार प्रधान पाठक के नहीं होने के कारण बच्चों को सब्जी नहीं मिल पा रही है।