छात्रों को ठंड से बचाव के लिए अल्ट्राटेक संयंत्र हिरमी द्वारा वितरण किया स्वेटर
बलौदाबाजार। गुरुवार को अल्ट्राटेक संयंत्र हिरमी ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत ग्राम हिरमी, कुथरौद, सकलोर और परसवानी ग्रामो के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर प्रदान किया। सभी छात्रों को स्वेटर वितरित करने के लिए उनके प्राथमिक विद्यालयो में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में कल्पतरु महिला मंडल की संरक्षक श्रीमति झांवर मैडम एवं अध्यक्षा अर्चना बसेर, अंजला सिंह एवं मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झांवर मैडम ने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम और कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, आप सभी छात्रों के अंदर एक विशेष प्रतिभा है, जरूरत है उसको तराश कर बाहर लाने की, आप सब कठिन मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष प्राप्त कर सकते हो ।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम कुथरौद के जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल, हिरमी जनपद प्रतिनिधि तिमिर उपाध्याय, कार्यवाहक सरपंच कामता प्रसाद फेकर, कांग्रेस जिला महामंत्री डॉ फारूखी, उपसरपंच तारण दास अनंत, पूर्व जनपद सदस्य तारिणी राजपूत, पूर्व सरपंच रवि अनंत, ग्रामीण विकास अधिकारी शिरीष मिश्रा, प्रीतम पटेल सहित शिक्षक एवं शाला परिवार के सदस्य उपस्थित थे।