बलरामपुर । जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत केनवारीपारा से लगे खेत में भालू का शव मिला है। सुबह गांव के लोग जब घूमने निकले थे तो भालू का शव नजर आया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। वाड्रफनगर और रघुनाथनगर से वन अधिकारी- कर्मचारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक भालू की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस इलाके में भालुओं का स्वच्छंद विचरण होता रहा है इंसानों पर हमला करने के साथ भालू आबादी क्षेत्र में घुसकर भोजन की तलाश करते रहे हैं । खासकर गन्नो की फसल को भालुओं द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है।
वयस्क भालू की मौत का कारण जानने के लिए आसपास तलाशी अभियान चलाए जाने की बात वन अधिकारियों ने कही है। खेत के आसपास ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया है, जिससे सुनियोजित तरीके से भालू को मारा गया हो। आसपास के घरों की भी जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में वाड्रफनगर और रघुनाथ नगर क्षेत्र में करंट प्रवाहित तार बिछाकर भालू को मारने मारने की घटना हो चुकी है।