राजनांदगांव। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास व प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देश पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं और कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग ने 16 जुलाई को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। ग्राम पेंड्री में शांतिनगर राजनांदगांव निवासी सुखनंदन देवांगन की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी में गत्ते के 6 कार्टून में रखी कुल 44.46 बल्क लीटर विदेशी शराब व्हिस्की बरामद की गई। (247 नग पाव महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध,इसमें 124 नग पाव मेकडावल नंबर 1 और रायल स्टेग के 123 नग पाव, प्रत्येक पाव में 180 एमएल) मौके पर अवैध शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव (ब) निरूपमा लोन्हारे, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त चौकी जितेन्द्र उइके, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-गंडई यीवरेश कुमार,आबकारी आरक्षक सुरेन्द्र झारिया, राकेश दुबे, ओमप्रकाश सिन्हा, संतोष अहिरवार, कमल मेश्राम और सुरेन्द्र झारिया शामिल थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close