छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते टल सकती है 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, माशिमं जल्द लेगी बड़ा फैसला
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं, जिससे राज्य के शिक्षण संस्थाओं को काफी प्रभावित किया है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में पहले से ही स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। अब इसका प्रभाव बोर्ड परीक्षाओं में देखने को मिल रहा है। अगर प्रदेश में कोरोना संक्रम का मामला कम नहीं हुआ तो माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा सकती है।
बता दें प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरु होने वाली हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा का समय एक से दो सप्ताह आगे बढ़ सकती है। अगर स्थिति सामान्य होती है तो बच्चों को परीक्षा केंद्र में एक्जाम देना पद सकता है। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही फैसला लेने वाली है।