इस जिले में बकरी चराने गई बहनों पर हाथियों ने किया हमला, 20 वर्षीय महिला की मौत
सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र घुई में सुबह बकरी चराने गए बहनों पर प्यारे हाथी ने हमला कर दिया जिससे एक 20 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बहन बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भागी प्यारे हाथी के हमले से महिला के मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर कर विरोध करना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस शिव भजन मरावी ने वहीं से वन मंत्री से मोबाइल से बात कर समस्या बतया और हल करने की मांग की उन्होंने बताया की लगातार एक ही हाथी के द्वारा ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी दहशत के साथ गुस्से में है ग्रामीणों की मांग है कि प्यारे हाथी को रेस्क्यू सेंटर रखा जाए।जिस पर वन मंत्री के साथ अधिकारीयो ने जल्द नियम तहत रास्ता निकालने का भरोसा दिया।