अवैध प्लाटिंग स्थल पर बिल्डर के कार्यालय को तोड़कर आरंग नगर पालिका ने की पहली कार्यवाही
आरंग। आरंग के बहुचर्चित अवैध प्लाटिंग स्थल में बने बिल्डर के कार्यालय को मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन ने आखिरकार तोड़ दिया है। मुख्यनगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि वार्ड क्र 06 में आरंग महासमुंद बाई पास रोड के किनारे अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी जिस पर आरंग थाने में FIR के लिए पत्र लिखा गया था साथ ही बिल्डर चूड़ामणि चंद्राकर को भी अवैध कार्यालय निर्माण को तोड़ने नोटिस जारी किया गया था परंतु उनके द्वारा कोई प्रत्युत्तर नही मिलने के बाद आज पालिका प्रशासन द्वारा उक्त अवैध कार्यालय निर्माण तो तोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे अन्य अवैध प्लाटिंग पर भी शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। बिल्डर द्वारा अवैध प्लाटिंग स्थल में नाली निर्माण भी किया जा चुका है ।परन्तु उसे पालिका द्वारा नही तोडा गया है। आपको बता दे उक्त अवैध प्लाटिंग में बड़े बड़े रसूखदारो के नाम आने के कारण कार्यवाही करने में पालिका प्रशासन पीछे हट रहा था परंतु अत्यधिक दबाव के चलते आखिरकार उक्त छोटी सी कार्यवाही करनी ही पड़ी । वैसे प्लाटिंग कारोबार से जुड़े लोग इसे सिर्फ खाना पूर्ति बता रहे है। अवैध प्लाटिंग करने वालो के ऊपर FIR होने के बाद इस पर लगाम लगाया जा सकता है।देर सवेर हुए इस कार्यवाही के बाद एक बार फिर राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई है।