रायपुर। राजधानी के छेरीखेड़ी इलाके में बीते दिन कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने चार नाबालिग सहित आठ आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात तेलीबांधा थाना इलाके के छेरीखेड़ी स्थित निजी ढाबा के पास बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ग्लास कारोबारी सौरभ मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया था। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी से बिना कारण गाली-गलौज कर अचानक चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। घटना के बाद घायल अवस्था में कारोबारी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी। घटना के तीन दिन बाद बुधवार को तेलीबांधा पुलिस ने 4 अपचारी समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी वासु यादव, भोंदू उर्फ संजीव बाघ, चिराग बया, झमेंद्र नाथ योगी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है, जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कई और धाराएं भी जोड़ी गई है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34, 147, 148, 149 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। गया है।