छत्तीसगढ़ में अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस की निरंतर कार्रवाई, एक आरोपी सहित 299 नग शराब बरामद
जगदलपुर। बस्तर पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस ने मोबाइल चेकपोस्ट लगाकर संदिग्ध कार को रोककर 299 नाग अंग्रेजी शराब का क्वाटर जब्त किया गया है। वहीं इस अवैध शराब परिवहन में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिला था कि ग्राम गारेंगा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध स्वीफ्ट कार को रोककर चेक किया गया जिसमें एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश बुनकर निवासी आबेडापारा कोण्डागांव का होना बताया। जिनके कार की तलाशी लेने पर वाहन में 299 नग क्वार्टर गोवा व्हिस्की, मात्रा 53.8 लीटर बरामद किया गया। जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी के कब्ज से 299 पौवा गोवा व्हिस्की, 02 नग माबाईल, कार एवं आवश्यक दस्तावेज जप्त किया गया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है जप्तशुदा शराब कि क़ीमत 31,395 रुपये है।