छत्तीसगढ़
विधानसभा के प्रश्नकाल में उठा रायपुर के स्कूलों में शिक्षकों का मुद्दा, सीएम साय ने दिया जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो चूका है जहाँ सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने स्कूलों में भरे और रिक्त पदों की मांगी जानकारी के बारे में पूछा साथ ही रिक्त पदों पर भर्ती कब तक होगी? यही नहीं मोतीलाल साहू ने ये भी कहा की स्कूलों में शिक्षकों की कमी है.
वही मोतीलाल साहू के इस सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- की देश के औसत से हमारा शिक्षकों का औसत बेहतर है, फिर भी शिक्षकों की कमी है. प्रदेश में करीब 300 शिक्षक विहीन स्कूल है और करीब 5500 एकल शिक्षक स्कूल है. उक्तियुक्तकरण पहले करेंगे, फिर शिक्षकों की भर्ती करेंगे. उक्तियुक्तकरण से भी शिक्षकों की कमी दूर होगी…..