छत्तीसगढ़
भटभेरा में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से किया गया भोजली विसर्जन
सिमगा। आज सोमवार को ग्राम भटभेरा में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भोजली विसर्जन किया गया, इस दौरान बाजे की थाप मे गाते बजाते ग्रामीण तलाब पहुँच कर भोजली विसर्जन किया।
जिसमें ग्रामीण माता बहने की उपस्थिति बहुतायत संख्या में रही। उक्त कार्यक्रम में गुलाब वर्मा, धनत साहू, अर्जन सेन, मोहन धुव, कर्मलश धीवर, शेल कुमार, देवेंद्र साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।