छत्तीसगढ़

असामाजिक तत्वो द्वारा साहू समाज व मंत्री को बदनाम करने का कर रहे हैं प्रयास: देवनाथ साहू

आरंग। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आथित्य में ग्राम रीवा में करोड़ो रुपये की लागत से बनने वाले ग्राम रीवा से जरौद पहुच मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन गत दिवस सम्पन्न हुआ । जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर कार्यक्रम मे जानबूझ कर व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वीआईपी ड्यूटी में लगे जवानों के द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया , उसके बाद भी उत्पाती तत्वों के द्वारा हो हल्ला मचाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला कर मुझे व साहू समाज को अपमानित करने की झूठी कहानी प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि वर्तमान में मैं जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण का अध्यक्ष हूं, इसलिये मेरे नाम का दुरुपयोग कर व साहू समाज की आड़ लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आरंग जैसे शांतप्रिय क्षेत्र का सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की जा रही है रही है तथा जातिवाद का उन्माद फैलाकर कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।जिसका मै कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। देवनाथ साहू ने मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि15 वर्षो के बाद आज आरंग विधानसभा क्षेत्र को एक मजबूत नेतृत्व मिला है।और उनके प्रयास से आरंग क्षेत्र के सभी वर्ग समाज और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है।उन्होंने उपद्रवी तत्वों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को आरंग क्षेत्र का विकास देख तकलीफ हो रही है और इसी के चलते सामाजिक विद्वेष फैलाने का कुत्शित प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे लोगो से बचने और सावधान रहने की अपील भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button